Home मध्य प्रदेश राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ किया
मध्य प्रदेश

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ किया

Share
Share

छतरपुर जिला के विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में प्रदेश के राज्यपाल महामहिम मंगुभाई पटेल ने खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रगान गाया गया। इस दौरान खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, विधायक अरविंद पटेरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

राज्यपाल श्री पटेल ने फिल्म महोत्सव की प्रशंसा करते हुए कहा देश विदेश से आए फिल्म निर्माण से जुड़े प्रसिद्ध निर्देशक, लेखक, संगीतकार, गीतकार एवं अभिनेताओं से स्थानीय कलाकारों का संवाद लगातार दस वर्षों से कराया जा रहा है।

इसी समारोह से स्थानीय युवाओं और कलाकारों को जोड़ने की यह पहल फिल्म निर्माण के क्षेत्र में रोजगार और व्यवसाय के नए अवसरों का निर्माण करेगी। सिनेमा ऑडियो वीडियो की सम्मिलित विधा होने के कारण व्यक्ति के दिल और दिमाग पर गहरा प्रभाव डालता है। आधुनिक सूचना क्रांति के दौर में सिनेमा की शक्ति बहुत बड़ी है। वह थियेटर से निकलकर आज हर व्यक्ति के मोबाइल तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि हमारी गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत और आत्मबल से भावी पीढ़ी को परिचित कराने में सिनेमा बहुत अधिक प्रभावी योगदान दे सकता है।

हमारे देश की आजादी का आंदोलन महान बलिदान और त्याग करने वाले असंख्य महापुरुषों की गाथाओं से भरा पड़ा है। जिसमें सिनेमा इनकी कहानियां बताने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। गोंडवाना के राजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह, भीमानायक, रानी दुर्गावती और टंट्या भील जैसे अमर शहीदों के त्याग और बलिदान की गाथाएं मध्यप्रदेश के लोगों के दिलों में बसी हुईं हैं। उन्होंने सभी सम्मानित विभूतियों को बधाई देते हुए स्वस्थ सुखी जीवन की कामना की।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

धरनावदा कस्बे में एक दर्दनाक हादसा ,गाय के बछड़े को बचाने के प्रयास में 5 लोगों की मौत

गुना (मध्य प्रदेश) ।गुना जिले के धरनावदा कस्बे में एक दर्दनाक हादसा...

13 किलो 300 ग्राम गांजे के साथ खनियाधाना पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

शिवपुरी (म. प्र) । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमनसिंह राठौड के द्वारा जिले...

कोहन नदी मैं ट्रैक्टर-ट्रॉली बहने से हुआ बड़ा हादसा दो की मौत

गुना (म. प्र) । गुना जिले के फतेहगढ़ क्षेत्र में कोहन नदी...