Home राष्ट्रीय न्यूज Bigg Boss 16 : MC stan की मां में भड़की टशन की चिंगारी… शिव की माँ दिखी क्यूट
राष्ट्रीय न्यूज

Bigg Boss 16 : MC stan की मां में भड़की टशन की चिंगारी… शिव की माँ दिखी क्यूट

Share
Share

बिग बॉस 16 के शुक्रवार का वार एपिसोड में जैसा कि आपने देखा, सलमान खान ने टीना दत्ता की अच्छे से क्लास लगाई थी। उन्हें शालीन भनोट की फीलिंग्स के साथ खेलने के लिए लताड़ा था और खूब खरीखोटी सुनाई थी, जिसके बाद वह फूट-फूटकर रोने लगी थीं। वहीं, शनिवार का वार एपिसोड में वह एमसीस्टैन और अर्चना गौतम को बाहर का रास्ता दिखाएंगे। साथ ही स्टेज पर सभी घरवालों के परिवारवालों का टशन भी नजर आएगा। वह एक-दूसरे कंटेस्टेंट के बारे में खुलकर अपनी राय रखेंगे।

[ads1]

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

सलमान खान के साथ स्टेज पर शिव ठाकरे की मां से लेकर निमृत कौर आहलूवालिया के पिता तक दिखाई देंगे। 8 घरवालों के यहां से आए उनके भाई और माता-पिता सलमान खान के सवालों के जवाब देंगे और अपनी भड़ास भी निकालेंगे। पहले वह अर्चना औरस्टैन की हरकतों के उन्हें फटकार लगाएंगे और बाद में उन सभी के परिवारवालों से एक-एक करके सवाल करेंगे। इस दौरान सभी एक-दूसरे से भिड़ते भी दिखाई देंगे। खबर ये भी है कि ये सारे बारी-बारी से घर के अंदर भी जाएंगे।

[ads2]

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

टीना की मां को सलमान ने दिखाया आईना
सलमान खान पहले निमृत के पापा से पूछते हैं- कौन खतरा बना है आपकी फैमिली मेंबर के लिए? वह जवाब देते हैं- जाहिर सी बात है, प्रियंका। वह मेरी बेटी से बहुत ज्यादा इनसिक्योर हैं। वह पहले ही दिन से निमृत को टारगेट कर रही है। शिव की मां भी प्रियंका और अर्चना का नाम लेती हैं। बोलती हैं कि ये दोनों उसका नाम सामने से लेती ही नहीं हैं। उसको टारगेट करती रहती हैं। टीना की मां शालीन का लेते हुए आरोप लगाती हैं कि सबसे बड़ा धोखा उससे ही मेरी बेटी को मिलने वाला है। हमेशा उसके पीठ पीछे बोलता रहता है।
[ads3]
[ads3]

टीना दत्ता और एमसीस्टैन की मां में बहस
सलमान खान फिर अर्चना गौतमके भाई से बात करते हैं। पूछते हैं- वह घर में भी ऐसी ही है क्या? भाई का जवाब आता है- वह जैसी रियल हैं, वह ऐसी भी यहां पर हैं। सब उन पर प्रेशर डाल देते हैं। तभी होस्ट कहते हैं- अरे बेटा तुम कौन सा शो देख रहे हो? एमसीस्टैन की मां भी अर्चना का नाम लेती हैं। कहती हैं- वह तो बेटे के पीछे ही लगी है हाथ धोकर। अर्चना के भाई पलटवार करते हैं- मां के बारे में बोला गया था।स्टैन की मां- अर्चना ने ही शुरू किया था। घटिया है, कचरे में से आया है। तो वो चुप रहेगा क्या? इन दोनों के बीच टीना की मां बोलती हैं- आप अपने बेटे को गलत बिशाद दे रही हो?स्टैन की मां कहती हैं- गलत है ही नहीं वो। तंज भरे अंदाज में टीना की मां बोलती हैं अच्छा! उसने मेरी बेटी को बोला- कचरा उठाकर उसके मुंह पर मारूंगा।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

रोटरी मे नि:शुल्क नेत्र शिविर में 36 मरीजों को मिली नेत्र ज्योति

गुना (मध्यप्रदेश) जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति के अंर्तगत रोटरी क्लब एवं सदगुरु...

इंदिरासागर 20 फीट की मुख्य नगर में गिरी कार

खरगोन जिले के सनावद थाना क्षेत्र के नलवा गांव के पास इंदिरासागर...

असलम शेख की मुसलमानों को 20 प्रतिशत भागीदारी दिए जाने की मांग पर गरमाई राजनीति

असलम शेख की मुसलमानों को 20 प्रतिशत भागीदारी दिए जाने की मांग...

“नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा डॉक्टर छात्रा की निर्घृण हत्या का जाहिर निषेध”

“नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल द्वारा डॉक्टर छात्रा की निर्घृण हत्या...