सुल्तानपुर । नगर क्षेत्र के सौरमऊ में लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड द्वारा बनाई जा रही सड़क 24 घंटे भी नहीं टिक सकी। ताजा मामला सड़क निर्माण में घोर लापरवाही और भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य में ठेकेदारों ने पारंपरिक तारकोल की जगह जले हुए मोबिल ऑयल (इंजन ऑयल) का उपयोग किया। यही नहीं,गिट्टी को गर्म करने के लिए घरेलू गैस सिलेंडर से काम चलाया गया।इस जुगाड़ तकनीक के कारण सड़क जगह-जगह से धंस गई है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इसके बावजूद विभागीय जूनियर इंजीनियर अतुल वर्मा का कहना है कि निर्माण कार्य मानकों के अनुसार हो रहा है और कोई शिकायत मिली तो जांच कराई जाएगी।जानकार सूत्रों के अनुसार,यह घटिया निर्माण कार्य ठेकेदारों और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है। पूर्ति विभाग और अन्य निगरानी एजेंसियों की अब तक इस अवैध गतिविधि पर कोई निगरानी नहीं रही है।
Leave a comment