Home उत्तर प्रदेश मीरान शाह बाबा की मुजावर की लाठी से पीटकर हत्‍या, आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेशराज्य

मीरान शाह बाबा की मुजावर की लाठी से पीटकर हत्‍या, आरोपी गिरफ्तार

Share
Share

सोनभद्र (यूपी) । रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के विजयगढ़ दुर्ग पर स्थित मीरान शाह बाबा की मजार के मुजावर (पुजारी) की रविवार को लाठी से पीटकर हत्या कर दी गई। युवक ने सिर पर जोरदार प्रहार किया और मुजावर की मौत हो गई। घटना के पहले दोनों के बीच कहासुनी भी हुई थी। एएसपी, सीओ सहित अन्य अफसरों ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया हैं।
नरोखर गांव निवासी इब्राहिम उर्फ चिल्लर बाबा (55) विजयगढ़ किले पर स्थित सैयद मीरान शाह बाबा की मजार के मुजावर थे। वह लंबे समय मजार की देखरेख कर रहे थे। रविवार की सुबह करीब 10 बजे एक युवक मजार पर पहुंचा। वहां किसी बात को लेकर मुजावर से उसका विवाद हुआ।बताते हैं कि कहासुनी के बाद वह वहां से गुस्से में गया। कुछ देर बाद ही पास में ही टूटे पेड़ की डाल का डंडा लेकर आया और मजार के बगल में मड़हे में लेटे मुजावर के सिर पर जोरदार प्रहार कर दिया। हमला इतना तेज था कि डंडा लगते ही इब्राहिम शाह की मौके पर ही मौत हो गई।आसपास के लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में रामपुर बरकोनिया पुलिस मौके पर पहुंच गई। एएसपी अनिल कुमार, सीओ सदर रणधीर मिश्र, सीओ घोरावल राहुल पांडेय ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।इब्राहिम शाह के पुत्र बसीर शाह की तहरीर पर पुलिस ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के भुअरी गांव निवासी आरोपी युवक रवि कन्नौजिया के विरुद्ध हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। सीओ सदर रणधीर मिश्र के मुताबिक केस दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पूर्वोत्तर का विकास विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण का केन्द्र बिन्दु – केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने पूर्वोत्तर में खनिज और कोयला क्षेत्र...

नाबालिक युवती आत्महत्या करने के मामले में मनचला युवक गिरफ्तार

30 वर्षीय आरोपित युवक तलवंडी साबो में करता है दूध की डेयरी...