Home Top News सांस लेने में हो रही थी दिक्कत, डॉक्टर के पांस पहुंची तो फेफड़ों से निकली 25 साल से फंसी सीटी
Top Newsकेरलराज्यराष्ट्रीय न्यूज

सांस लेने में हो रही थी दिक्कत, डॉक्टर के पांस पहुंची तो फेफड़ों से निकली 25 साल से फंसी सीटी

Share
Share

सरकारी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने एक 40 साल की महिला के श्वसन तंत्र में कई सालों से फंसी एक सीटी को निकालने में कामयाबी हासिल कर ली। महिला ने किशोरावस्था में इस सीटी को निगल लिया था और दो दशकों से वह खांसी से परेशान थी।

डॉक्टरों के अनुसार, कन्नूर जिले के मट्टनूर की रहने वाली महिला को मंगलवार को एक निजी क्लिनिक के पल्मोनोलॉजिस्ट द्वारा सरकारी मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया था, डॉक्टर को महिला की श्वासनली से फेफड़ों में ले जाने वाले उसके वायुमार्ग में कुछ फंसे रहने का संदेह था।

लगातार खांसी से जूझने के बाद वह महिला डॉक्टर के पास गई। महिला को खासकर ठंडे मौसम में ज्यादा दिक्कत होती थी।

मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ सुदीप ने पीटीआई को बताया कि डॉ राजीव राम और डॉ पद्मनाभन के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी जांच की और पाया कि एक वस्तु ब्रोंकस (श्वसन तंत्र में मार्ग या जो फेफड़ों में हवा का संचालन करती है), में फंस गई थी।

डॉक्टरों ने कहा कि उसे ब्रोन्कोस्कोपी के लिए जाना होगा और 25 साल पहले  महिला ने सीटी को गलती से उसे निगल लिया था।

डॉक्टरों ने कहा कि महिला ने सोचा था कि अस्थमा के कारण उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। लेकिन जब वस्तु को हटा दिया गया तो उन्हें वह घटना याद आ गई, उन्होंने कहा, वह अब सांस लेने की समस्याओं और खांसी से छुटकारा पा रही है।

उन्होंने डॉक्टरों को बताया कि उन्होंने सीटी को उखाड़ने के लिए बहुत सारा पानी पिया, लेकिन इस बात से अनजान थी कि यह वहीं फंसी रह गई।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

स्टाइल, संघर्ष और सच्चाई की मिसाल थी शेफाली जरीवाला

स्टाइल, संघर्ष और सच्चाई की मिसाल थी शेफाली जरीवाला मुंबई – शेफाली...

पूर्वोत्तर का विकास विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण का केन्द्र बिन्दु – केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने पूर्वोत्तर में खनिज और कोयला क्षेत्र...

नाबालिक युवती आत्महत्या करने के मामले में मनचला युवक गिरफ्तार

30 वर्षीय आरोपित युवक तलवंडी साबो में करता है दूध की डेयरी...