Home Top News असमः तिकसुकिया की रैली में बोले शाह, कहा- एक और 5 साल दे दीजिए, असम के लिए भूतकाल बन जायेगी घुसपैठ
Top Newsअसम

असमः तिकसुकिया की रैली में बोले शाह, कहा- एक और 5 साल दे दीजिए, असम के लिए भूतकाल बन जायेगी घुसपैठ

Share
Share

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसिय दौर पर हैं। इस दौरान उन्होंने असम के तिनसुकिया में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम जो कहते हैं वो करते हैं। 5 साल बाद असम में न तो आंदोलन है, न आतंकवाद है। प्रदेश का शांति से विकास हो रहा है। बता दें कि असम में विधानसभा की 126 सीटों के लिए 27 मार्च को मतदान होना है।

गृहमंत्री ने कहा कि आने वाले 5 सालों में असम से घुसपैठ पूरी तरह से खत्म कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य को घुसपैठियों से मुक्त करने का काम लगभग पूरा हो चुका है। हमने कहा था कि आतंकवाद से मुक्त करेंगे, लगभग 2000 से ज्यादा लोगों ने हथियार डालकर मुख्यधारा में वापसी की है।

भाजपा को एक और 5 साल दे दीजिए असम के लिए घुसपैठ भूतकाल बन जाएगी। यहां कभी घुसपैठ नहीं होने वाला। सर्वानंद सोनोवाल ने ऐसी सरकार चलाई है कि पांच साल तक विपक्ष भी हम पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता।

गृह मंत्री ने कहा कि असम की जनता के पास में आने वाले विधानसभा चुनाव में दो विकल्प हैं। एक विकल्प, सर्वानंद सोनोवाल के नेतृत्व वाला भाजपा व असम गण परिषद का है, जबकि दूसरा विकल्प राहुल गांधी और बदरुद्दीन अजमल के नेतृत्व का है।

उन्होंने कहा कि 15 साल तक यहां कांग्रेस की सरकार थी उन्होंने चाय बागान के लिए क्या किया? हमारी सरकार ने चाय बागान में मजदूरी मुआवजा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए 12,000 रुपये देना शुरू किया है। अब यह राशि 18,000 रुपये की गई है।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

स्टाइल, संघर्ष और सच्चाई की मिसाल थी शेफाली जरीवाला

स्टाइल, संघर्ष और सच्चाई की मिसाल थी शेफाली जरीवाला मुंबई – शेफाली...

वेव सीरीज हारु का ट्रेलर आउट कर दिया गया

मुंबई -वेव सीरीज हारु का ट्रेलर आउट कर दिया गया है ।...

आँचल की पूरी दुनिया उनके पति और बेटे से है

मुंबई – कैमरे की लाइमलाइट से परे असली रौशनी इन्हीं दो मुस्कुराहटों...

फोटोग्राफर एसोशिएशन के द्वारा बच्चों को मुफ्त पुस्तक वितरण किया गया।

मुंबई -फोटोग्राफर एसोशिएशन के द्वारा बच्चों को मुफ्त पुस्तक वितरण किया गया।...