Home झारखण्ड उपायुक्त आदित्य रंजन ने समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालय का किया निरीक्षण
झारखण्डराज्य

उपायुक्त आदित्य रंजन ने समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालय का किया निरीक्षण

Share
Share

कार्यालय में साफ-सफाई, पंजी के रख-रखाव, सुरक्षा व्यवस्था, सभी के समय पर कार्यालय आने समेत दिए गए कई दिशा-निर्देश

समाहरणालय परिसर में चिन्हित पार्किंग एरिया में शेड निर्माण, वेटिंग एरिया निर्माण एवं कैंटीन के निर्माण हेतु दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

धनबाद । मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ समाहरणालय परिसर स्थित चिन्हित पार्किंग एरिया एवं कैंटीन एरिया का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने नजारत, आपदा प्रबंधन, राजस्व शाखा, भूअर्जन, नीलम पत्र शाखा, जिला कल्याण कार्यालय, जन शिकायत कोषांग, सामाजिक सुरक्षा कार्यालय, जिला समाज कल्याण कार्यालय, जिला आपूर्ति कार्यालय, ट्रांजिट सेक्शन, एनआईसी कार्यालय, विधि शाखा, सामान्य शाखा, जिला निर्वाचन कार्यालय, स्थापना शाखा, विधि शाखा, जिला जनसम्पर्क कार्यालय, कोर्ट कक्ष समेत विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सभी कार्यालय प्रधान को कार्यालय में साफ-सफाई, पंजी के रख-रखाव, सुरक्षा व्यवस्था, कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को समयबद्धता के साथ कार्य करने, अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति, नेम प्लेट और कार्यालयी दस्तावेजों की व्यवस्था समेत विभिन्न बिंदुओं से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ हीं उन्होंने सभी कार्यालयों में आवश्यकता अनुसार रैक निर्माण, फर्नीचर निर्माण, टेबल, कुर्सी लगाने हेतु कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल एवं नजारत उप समाहर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही वैसे सभी फर्नीचर जो प्रयोग लायक नही हैं उन्हें कार्यालय से हटाने हेतु भी दिशा निर्देश दिए गए।

कार्यालय के निरीक्षण के पूर्व उपायुक्त ने एसएसपी के साथ समाहरणालय परिसर में चिन्हित पार्किंग एरिया, कैंटीन एरिया एवं वेटिंग एरिया का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पार्किंग एरिया में शेड निर्माण, वेटिंग एरिया निर्माण, कैंटीन एरिया निर्माण एवं पार्क गार्डन निर्माण हेतु कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल एवं नजारत उप समाहर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

मौके पर निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार सभी कार्यालय के कार्यालय प्रधान एवं कर्मी मौजूद रहें।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पूर्वोत्तर का विकास विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण का केन्द्र बिन्दु – केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने पूर्वोत्तर में खनिज और कोयला क्षेत्र...

नाबालिक युवती आत्महत्या करने के मामले में मनचला युवक गिरफ्तार

30 वर्षीय आरोपित युवक तलवंडी साबो में करता है दूध की डेयरी...