DESK:फिल्मों से ज्यादा अपने स्टेटमेंट्स को लेकर चर्चाओं में रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अब अपनी शादी को लेकर खबरों में हैं. एक्ट्रेस ने कोर्ट मैरिज की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.स्पेशव मैरिज एक्ट को चियर्स करते हुए ट्वीट किया है और लिखा है- ‘कम से कम ये मौजूद है और प्यार करने का एक मौका देता है. प्यार का अधिकार, अपने जीवन साथी को चुनने का अधिकार, शादी करने का अधिकार, एजेंसी का अधिकार कोई विशेषाधिकार नहीं होना चाहिए |
[ads1]
स्वरा और उनके पति फहद अहमद ने कोर्ट में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की है. दोनों के धर्म अलग-अलग हैं. फहद मुस्लिम हैं जबकि स्वरा भास्कर हिंदू हैं. शादी के बाद स्वरा और फहद एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आए. दोनों ने कोर्ट रूम से बाहर निकल कर ढोल पर जमकर डांस किया
[ads2]
स्वरा और फहद की जोड़ी साथ में काफी खूबसूरत लग रही है. कोर्ट मैरिज के बाद दोनों अगले महीने रीति-रिवाज के साथ शादी कर सकते हैं|
हजारीबाग । झारखंड प्रदेश के हजारीबाग जिला क्षेत्र बिशनुगढ़ प्रखंड के रहने...
ByYudhishthir MahatoJune 27, 2025देश के विभिन्न राज्यों के कलाकार दिखेंगे इस वेब सीरीज में हजारीबाग...
ByYudhishthir MahatoJune 24, 2025मुंबई । आर्या डिजिटल ओटीटी पर बहुत जल्द दो दर्जन से भी...
ByYudhishthir MahatoJune 23, 2025अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एसबीआई मुंगेर के रीजनल मैनेजर संतोष कुमार सिन्हा...
ByYudhishthir MahatoJune 21, 2025
Leave a comment