Home Top News जम्मू-कश्मीर में इतिहास गवाह, आतंकवाद की वजह से बंद पड़ा मंदिर 31 साल बाद खुला
Top Newsजम्मू कश्मीरराज्यराष्ट्रीय न्यूज

जम्मू-कश्मीर में इतिहास गवाह, आतंकवाद की वजह से बंद पड़ा मंदिर 31 साल बाद खुला

Share
Share

लंबे समय से आतंकवाद से पीड़ित जम्मू-कश्मीर के हालात अब बदलने लगे हैं। आतंकवाद और हिन्दुओं के पलायन की वजह से बंद श्रीनगर में एक मंदिर का पट 31 साल बाद बसंद पंचमी के शुभ अवसर पर मंगलवार को खुला। इस मौके पर भक्तों ने पूजा-याचना की। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मंगलवार को बसंत पंचमी के मौके पर श्रीनगर के हब्बा कादल में 31 साल बाद शीतल नाथ मंदिर खोला गया। इस दौरान मंदिर में भक्तों के द्वारा विशेष पूजा का आयोजन भी किया गया।

मंदिर में पूजा-अर्चना करने आए एक भक्त संतोष राजदान ने कहा कि उन्हें मंदिर को फिर से खोलने के लिए स्थानीय लोगों से विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय के लोगों का भारी समर्थन मिला। उन्होंने कहा, ‘शीतल नाथ मंदिर 31 साल बाद फिर से खुल गया। लोग यहां पूजा-अर्चना करने आते थे, लेकिन आतंकवाद के कारण इसे बंद कर दिया गया था। मंदिर के पास रहने वाले हिंदू भी चले गए थे। ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हमारी मदद की।’

शीतल नाथ मंदिर में पूजा के आयोजकों में से एक रविंदर राजदान ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस पहल में हमें बहुत आवश्यक सहयोग प्रदान किया और वे भी मंदिर की सफाई के लिए आगे आए। उन्होंने कहा, ‘हमारे मुस्लिम भाई और बहनों ने पूजा के सामान लाए। हम हर साल इस पूजा को करते थे। बाबा शीतल नाथ भैरव की जयंती बसंत पचमी को पड़ती है, यही कारण है कि हम इस दिन को धूमधाम से मनाते हैं।’

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

स्टाइल, संघर्ष और सच्चाई की मिसाल थी शेफाली जरीवाला

स्टाइल, संघर्ष और सच्चाई की मिसाल थी शेफाली जरीवाला मुंबई – शेफाली...

पूर्वोत्तर का विकास विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण का केन्द्र बिन्दु – केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने पूर्वोत्तर में खनिज और कोयला क्षेत्र...

नाबालिक युवती आत्महत्या करने के मामले में मनचला युवक गिरफ्तार

30 वर्षीय आरोपित युवक तलवंडी साबो में करता है दूध की डेयरी...