धनबाद । भारतीय युवा कांग्रेस झारखंड प्रदेश में ब्लॉक, विधानसभा, जिला और राज्य – स्तर पर सदस्यता और संगठनात्मक चुनाव का आयोजन करेगी।यह जानकारी सोमवार को बाघमारा विधानसभा के लोयाबाद में प्रेस कांफ्रेस कर युवा कांग्रेस के जिला को ऑर्डिनेटर हसन जैदी ने दी। उन्होंने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस में पहले ही पार्टी के आंतरिक चुनाव का एक दौर आयोजित हो चुका है। देश में किसी भी अन्य राजनीतिक दल ने आंतरिक पार्टी चुनाव का आयोजन नहीं किया जाता है। यह भारतीय युवा कांग्रेस का ऐतिहासिक कदम है।धनबाद जिला महासचिव राम- रहीम ने कहा कि पार्टी में नेताओं को नामांकित करने के बजाय चुनाव प्रक्रिया से पद में लाना देश के युवा को एक बेहतर नेता बनने का मौका मिलता है।
युवा कॉन्ग्रेस के बाघमारा विधनसभा अध्यक्ष विशाल महतो ने कहा कि झारखंड में सबसे ज्यादा धनबाद जिला सदस्य बनाएगा और जादा से ज्यादा लोगो को जोड़ने का काम करेंगे।चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता के लिए संगठन के निवेदन पर युवा कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण ने जोनल व राज्य स्तर पर रिटर्निंग ऑफिसर की टीम नियुक्त की है। युवा कांग्रेस का नामांकन अभियान 27 जून से तीन जुलाई तक चलेगा। वहीं
सदस्यता प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी।संबंधित तिथियां तथा विवरण www.ycea.in पर प्रकाशित किये जाएंगे। इस चुनाव में भाग लेने के लिए उम्र 18 से 35 वर्ष होना अनिवार्य है।मौके पर युवा कांग्रेस के जिला महासचिव आदित्य आनंद, एस पी महतो, बलियापुर प्रखंड अध्यक्ष विकाश सिंह, सुभम दास, सोनू महतो, गणेश महतो, रूपेश रवानी, विवेक महतो, सुमित महतो, घलटू महतो,उत्तम सिंह आदि उपस्थित रहें।
Leave a comment