Home झारखण्ड लक्षित तरीका अपनाकर तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को बनाएं प्रभावी – एडीएम
झारखण्ड

लक्षित तरीका अपनाकर तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को बनाएं प्रभावी – एडीएम

Share
Share

धनबाद : एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान उन्होंने लक्षित तरीका अपनाकर तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने का निर्देश दिया।

उन्होंने तंबाकू नियंत्रण कोषांग को सभी कॉलेज, सरकारी व निजी विद्यालयों सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में व्यापक अभियान चलाने, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, चौक चौराहे के आसपास स्थित तंबाकू दुकानों की सूची तैयार कर, प्रतिदिन अलग-अलग स्थान पर स्थानीय थाना के सहयोग से छापामारी करने का निर्देश दिया। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों से फाइन वसूलने का भी निर्देश दिया।

एडीएम ने कहा कि प्रभावी तरीके से अभियान चलाने पर कई तरह की अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा। सदर अस्पताल स्थित तम्बाकू निषेध केंद्र में तंबाकू का सेवन करने वालों की काउंसलिंग भी करें।

वहीं बैठक में डीएसपी हेडक्वार्टर 2 धीरेन्द्र नारायण बंका ने कहा कि पुलिस द्वारा हर शाम सभी थाना क्षेत्रों में नशा करने और जमावड़ा लगाने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। छापामारी के दौरान तंबाकू नियंत्रण कोषांग के साथ किसी भी थाना क्षेत्र में पुलिस मौजूद रहेगी।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, कार्यपालक दंडाधिकारी रविन्द्र नाथ ठाकुर, डॉ विकास राणा, डॉ मंजु दास, डॉ जिम्मी अभिषेक, जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

दुकान के आगे सामान रखकर नहीं करने दिया जाएगा सड़क का अतिक्रमण – उपायुक्त

फैंसी नंबर प्लेट व ब्लैक फिल्म के विरुद्ध जारी रहेगा अभियान –...

उपायुक्त की अध्यक्षता में स्टीयरिंग सह मोनिटरिंग कमिटी की बैठक सम्पन्न

धनबाद । शनिवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता...

बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने विवेक हजारी को सौंपी ज़िम्मेदारी

बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के खेल एवं युवा मामलों के विधायक प्रतिनिधि बनाये...