AARYAA NEWS: बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंनेअपना इस्तीफा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सौंप दिया. राजद के प्रदेश अध्यक्ष और सुधाकर सिंह के पिता जगदानंद सिंह ने भी इस्तीफे की बात स्वीकार की है. इससे पहले कृषि मंत्री अपने बयानों को लेकर प्रदेश में खूब चर्चा में रहे हैं.
[ads1]
मंत्री ने बीते महीने एक सभा में अपने ही विभाग पर सवाल उठाते हुए कहा था कि कृषि विभाग में कई चोर हैं. वो चोरों के सरदार हैं. उन्होंने कहा था कि उनके ऊपर भी कई चोर हैं. हालांकि, उनके इस बयान के बाद नीतीश सरकार की खूब किरकिरी हुई थी.
[ads2]
हाल ही में अपने विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सुधाकर सिंह ने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि राज्य बीज निगम की बीज को किसान अपने खेतों में इस्तेमाल करता है. उन्होंने बीज निगम में मौजूद अधिकारियों और कर्मियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि विभाग में कोई ऐसा अंग नहीं है जो चोरी नहीं करता है. मंत्री ने कहा था कि मैं अपने बयान से पीछे नहीं हटूंगा. जनता ने मुझे चुनकर भेजा है
Leave a comment