महिला ने साज़िश रचकर पति की करा दी हत्या
प्रेमी ने गोली मारकर हत्याकांड को दिया अंजाम, पुलिस ने किया ख़ुलासा
अलीगढ़ (यूपी) : अलीगढ़ के गंगीरी थाना इलाके के गांव नगला हिमाचल के रहने वाले ऋषि नामक व्यक्ति की 18 जून को गोली मारकर हत्या कर दी थी।इस घटना के बाद इसके अनावरण को लेकर क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग व थाना पुलिस की टीमें बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी व खुलासे के लिए लगी हुई थी।
इसी कड़ी में आज शुक्रवार को एडिशनल एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने घटनाक्रम का ख़ुलासा करते हुए बताया की मृतक ऋषि के सगे चाचा के बेटे नीलेश से उसकी पत्नी ललिता के अवैध संबंध हो गए थे।जिसके बाद इसकी भनक जब महिला के पति ऋषि को लगी और घर में कहासुनी होने लगी।इसको लेकर 18 जून की सुबह महिला ललिता ने अपने पति ऋषि को जाने से मारने की साजिश अपने प्रेमी नीलेश के साथ उसके घर में रची थी।
18 मई की रात्रि में ही हत्यारोपी नीलेश अपने ताऊ के बेटे मृतक ऋषि को शराब पिलाने ले गए।रात्रि में इन्होंने शराब पी।जिसके बाद अवैध तमंचे से नीलेश ने ऋषि को गोली मार दी।उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।गोली मारने वाले आरोपी के साथ ही हत्याकांड की साज़िश में शामिल रहने वाली मृतक की पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।अलीगढ़ के गंगीरी थाना इलाके के नौगवां चौराहे से इन दोनों की गिरफ्तारी की गई है।
रिपोर्ट : शैज़ी सिद्दिकी (अलीगढ़,यूपी)
Leave a comment