Home उत्तर प्रदेश पति के ही चाचा के बेटे से महिला के हो गए अवैध संबंध
उत्तर प्रदेशराज्य

पति के ही चाचा के बेटे से महिला के हो गए अवैध संबंध

Share
Share

महिला ने साज़िश रचकर पति की करा दी हत्या

प्रेमी ने गोली मारकर हत्याकांड को दिया अंजाम, पुलिस ने किया ख़ुलासा

अलीगढ़ (यूपी) : अलीगढ़ के गंगीरी थाना इलाके के गांव नगला हिमाचल के रहने वाले ऋषि नामक व्यक्ति की 18 जून को गोली मारकर हत्या कर दी थी।इस घटना के बाद इसके अनावरण को लेकर क्रिमिनल इंटेलिजेंस विंग व थाना पुलिस की टीमें बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी व खुलासे के लिए लगी हुई थी।

इसी कड़ी में आज शुक्रवार को एडिशनल एसपी ग्रामीण अमृत जैन ने घटनाक्रम का ख़ुलासा करते हुए बताया की मृतक ऋषि के सगे चाचा के बेटे नीलेश से उसकी पत्नी ललिता के अवैध संबंध हो गए थे।जिसके बाद इसकी भनक जब महिला के पति ऋषि को लगी और घर में कहासुनी होने लगी।इसको लेकर 18 जून की सुबह महिला ललिता ने अपने पति ऋषि को जाने से मारने की साजिश अपने प्रेमी नीलेश के साथ उसके घर में रची थी।

18 मई की रात्रि में ही हत्यारोपी नीलेश अपने ताऊ के बेटे मृतक ऋषि को शराब पिलाने ले गए।रात्रि में इन्होंने शराब पी।जिसके बाद अवैध तमंचे से नीलेश ने ऋषि को गोली मार दी।उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।गोली मारने वाले आरोपी के साथ ही हत्याकांड की साज़िश में शामिल रहने वाली मृतक की पत्नी को भी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।अलीगढ़ के गंगीरी थाना इलाके के नौगवां चौराहे से इन दोनों की गिरफ्तारी की गई है।

रिपोर्ट : शैज़ी सिद्दिकी (अलीगढ़,यूपी)

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पूर्वोत्तर का विकास विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण का केन्द्र बिन्दु – केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने पूर्वोत्तर में खनिज और कोयला क्षेत्र...

नाबालिक युवती आत्महत्या करने के मामले में मनचला युवक गिरफ्तार

30 वर्षीय आरोपित युवक तलवंडी साबो में करता है दूध की डेयरी...